कमलेश पाठक, बजाग
बजाग – वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांड़ा के दादर टोला और सिलपिडी में शनिवार को प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान “पीएम जनमन” के तहत दो कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई, जिन्हें विभागवार शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस आयोजन में विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन किया गया, और जो ग्रामीण अभी तक योजनाओं से वंचित रह गए थे, उन्हें चिन्हित कर शीघ्र ही लाभ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
जनमन 2 के तहत आयोजित इन कैंपों में जनपद पंचायत बजाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम, बीआरसी बजाग ब्रजभान सिंह गौतम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तीरथ परस्ते, सहायक यंत्री बिरसिंग तिलगाम, नवल सिंह कुलस्ते, अखिलेश दुबे और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
