ग्राम पंचायत झिरिया में आंगनवाड़ी भवन और सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया।
शहडोल 23.8.2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
ग्राम पंचायत झिरिया जनपद पंचायत बुढार जिला शहडोल मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत एक आंगनवाड़ी भवन और एक सीसी रोड का अतिथियों के द्वारा पूजन किया गया।


इस कार्यक्रम में अतिथियों के आगमन पर भब्य स्वागत किया गया समस्त अतिथियों को मंचासीन किया गया, फिर समस्त अतिथियों को भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया भूमि पूजन का कार्य संपन्न होने पर समस्त अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती जी के छाया चित्र का पूजन वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैतपुर विधान सभा के लोक प्रिय विधायक जय सिंह मरावी जी के आतिथ्य में किया गया। मंचासीन अतिथियों में जनपद पंचायत बुढार के अध्यक्ष सुश्री उमा धुर्वे जी, भाजपा के वरिष्ठ उपेंद्र प्रताप सिंह जी, सांसद प्रति निधि अर्जुन सोनी जी , मण्डल अध्यक्ष दिनेश साहू जी, जनपद सदस्या, सरपंच श्री मति मुन्नी बाई बैगा, एडवोकेट सुरेश प्रसाद साहू जी, भाजपा के कामता प्रसाद शर्मा, भैया लाल साहू जी आदि को मंचा सीन किया गया, सभी अतिथियों के स्वागत में माल्यार्पण कर और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।
पंचायत झिरिया के द्वारा समस्त मंचासीन अतिथियों का ग्राम वासियों का स्वागत वंदन किया गया, इसके बाद अतिथियों के द्वारा अपने अपने सारगर्भित उद्बोधन दिया गया, सभी के द्वारा शासन की योजनाओं, एवं विकास कार्यों को बतलाया गया।
मौके पर ये रहे उपस्थित — जैतपुर के विधायक जय सिंह मरावी जी, जनपद बुढार के अध्यक्ष सुश्री उमा धुर्वे जी, भाजपा के वरिष्ठ उपेंद्र प्रताप सिंह जी,सांसद प्रति निधि अर्जुन सोनी जी, मण्डल अध्यक्ष दिनेश साहू जी, जनपद सदस्या जी, सरपंच झिरिया श्री मति मुन्नी बाई बैगा जी, सचिव सुंदर लाल रजक जी, जी आर एस दीपक मिश्रा जी, अपो सर जी, ब्लॉक समन्यवयक जी, इंजिनियर जी, ग्राम पंचायत के समस्त पंचों, एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है। सभी को स्वल्पाहार कराया गया।
