अनूपपुर। दिगम्बर शर्मा

29 अगस्त को बिजुरी पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक चार पहिया टाटा योद्धा पिकअप क्रमांक एमपी 65जी ए 1799 में अवैध अंग्रेजी शराब राजनगर से मेंनटोला टोल प्लाजा तरफ परिवहन कर ले जा रहा है जिस सूचना पर रेड कार्यवाही कर बिजुरी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उक्त पिकअप वाहन को पकड़ा गया जिसकी तलाशी ली गई उक्त पिकअप वाहन में 60 लीटर बीयर एवं 72 लीटर गोवा अंग्रेजी शराब कुल 132 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मौके पर बरामद की गई संपूर्ण रेड कार्रवाई में 9 लाख का मशरूका आरोपियों से बरामद किया गया तथा आरोपीगण राजेश कुमार साहू पिता जगन्नाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बाजार दवाई राजनगर एवं महेंद्र कहार पिता स्व. करण सिंह कहार उम्र 33 वर्ष निवासी नरसिंहपुर के विरुद्ध थाना में अपराध धारा 34(2 ) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है एवं आरोपीगणों को न्यायालय में जेआर पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है उक्त रेड कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक उदित नारायण मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री, सहायक उप निरीक्षक कमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मण डांगी, आरक्षक प्रभाकर त्रिपाठी, आरक्षक रवि सिंह एवं चालक आरक्षक अनिल मरावी का सराहनीय भूमिका रही।
