स्वच्छता पखवाड़ा के पहला दिन दर्जन भर पंचायतों ने दिखाया उत्साह
यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट
उमरिया– देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर संचालित स्वच्छ पखवाडे के पहले दिन
17 सितंबर को उमरिया नगर और गांव के लोगों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले लोग और और कई पंचायतों के जनप्रेतिनिधीयो ने भाग लिया जिसमे ग्राम पंचायत पठारी कला, ग्राम पंचायत मजमानी कला,ग्राम पंचायत बिरहुलीया, समेत कई गांव सामिल रहे।
और आओ हम सब साथ चलें- अपने नगर और गांव को स्वच्छ एवं सुंदर करें के संकल्प के साथ हांथ मे झाडू लेकर सडको एवं गलियों को साफ किया ।