जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान कर इंसानियत का पैगाम दिया

इस न्यूज़ को शेयर करे

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान कर इंसानियत का पैगाम दिया

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया – जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पैगंबर मोहम्मद सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने मुख्यालय स्थित संजय मार्केट उमरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में उपस्थित मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय सिंह को फूल माला और बैच लगा कर स्वागत किया गया

इस मौके पर पूर्व विधायक अजय सिंह ने सभी को सर्वप्रथम ईद मिलादुन्नबी की बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है,त्यौहार के अवसर पर ऐसे आयोजन करना एक अनूठा मिसाल है, लगातार कई वर्षो से चल रहे रक्तदान शिविर के सभी डोनरो एव सोसायटी की प्रशंसा की।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम ने बधाइयां देते हुए कहा कि ब्लड देने से शरीर स्वस्थ रहता है सभी नवयुवकों को ब्लड डोनेट करना चाहिए आपका ब्लड किसी की जिंदगी को बचाता है

वरिष्ठ पत्रकार मेहंदी हसन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की
रक्तदान समिति पूरे वर्ष लोगों को ब्लड उपलब्ध कराने में मदद करती है एवं बरसते पानी में युवा एव युवतियों ने बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेट किया है उसके लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं
*पूर्व सदर सईद मंसूरी ने अपने उद्बोधन में कहा* ऐसे आयोजन समाज में होते रहने चाहिए क्योंकि ब्लड देने से शरीर में नया ब्लड बनता है साथ ही युवाओं में जागरूकता बढ़ती है

उमरिया में हिंदू मुस्लिम पुरुष और महिलाओ ने एक साथ रक्तदान कर मानवता की मिसाल देकर लोगों को जागरूक किया*
रक्तदान शिविर के आयोजक एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष शेख शाहरुख ने बताया* कि पर्व को और खास बनाने के लिए सर्वधर्म के युवा पुरुष और महिलाओ ने बढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने नबी के संदेश सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत को चरितार्थ करते हुए खराब मोसम और बरसते में पानी में भी युवाओं ने घर से निकल कर शिविर में हिस्सा लिया तथा 2 दर्जन से अधिक लोगो ने रक्तदान कर मानवता और इंसानियत का पैगाम दिया
इस मौके पर उमा सिंह परिहार आरफाना बेगम अलहम खान समशुन निशा नसरीन बानो मंसूर अली मोहम्मद आबिद शेख शाहरुख भारत राजपूत हाजी मोहम्मद सुहैल आयुष सेन अफसर खान सोहराब खान सलमान खान मोहम्मद आसिफ गुलाम गौस युसूफ राजा शेख सौरभ मोहम्मद आजाद भारती मोहम्मद नफीस इकराम अली फिरोज अहमद सिद्दीकी मोहम्मद गुलफाम शेख रहमान सहित अन्य लोगो ने रक्तदान किया एव
रक्तदाताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सरपरस्त हाजी मोहम्मद अली (लखन) के द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया

इस मौके पर उपास्थित: जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद आजाद पंडित शंभू तिवारी मुमताज अली, हाजी शेख सरवर हाजी सिफाकत अली हाजी मोहम्मद सुहैल पार्षद नासिर अंसारी शेख असलम आदित्य तिवारी आदित्य वाधवानी विवेक गंगवानी जितेंद्र परियानी शेख हसन वरुण नामदेव धनपत बैगा नितिन प्रदीप शिवप्रसाद कोल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे टच न करें
मुझे टच न करें We will respond as soon as possible