यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया – इस भीषण गर्मी मेंपशु हो पक्षी हो या मानव सब के लिए दायिनी स्थित है, अब देखिए पूरा रिपोर्ट- मुख्यालय से चंद कदम की दूरी पर मौजूद ग्राम ददरौंडी के करीब ताला मार्ग पर एक पेड़ के नीचे अज्ञात कारणों से दर्जनो चमगादड़ों के मौत की खबर है,पेड़ पर चिपके ये सभी चमगादड़ किन अज्ञात कारणों से मौत के कारण बने है!
ये तो साफ नही है,पर सम्भावना जताई जा रही है कि 40 डिग्री पार तापमान के कारण दमघुटने से गर्मी में चमगादड़ों को बर्दाश्त नही हुई,जिन कारणों से इनकी मौत हुई है।
बरबसपुर के करीब ददरौंडी मोड़ के करीब अचानक हुए इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त है,घटना को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है।
प्राकृति हमें मौका दिया है और हमें प्राकृति के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए बल्कि उसकी सुरक्षा करना चाहिए ताकि हमे सही समय पर गर्मी हो सही समय पर ठंडी हो सही समय पर बरसात हो और हम सब की जिम्मेदारी है हर साल कम से कम एक पौधे लगाना चाहिए
और प्राकृति को साफ और स्वच्छ बना कर रखना है तो हमें यह कदम उठाना चाहिए आने वाले दिनों में 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तापमान होगी तो हमारे अगली पीढ़ी को यह बर्दाश्त नहीं होगा।
