तालाब श्रमदान समिति ने तालाब की सफाई कार्य के लिए दिया आवेदन

इस न्यूज़ को शेयर करे



गाडरवारा ।

शनि मंदिर के पास स्थित तालाब का जो  सुंदर स्वरूप  दिखाई दे रहा है वह मेहनत श्रमदान समिति के सदस्यों की है । नगर पालिका परिषद एवं जनप्रतिनिधियों , समाजसेवियों  ने तालाब के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है । तालाब श्रमदान समिति निरंतर तालाब की देखरेख एवं विकास के लिए कार्य कर रही है । वर्तमान में तालाब के अंदर घास उग रही है उसकी सफाई के लिए तालाब श्रमदान समिति ने नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी वैभव देशमुख  को  एक आवेदन आवेदन देकर शीघ्र तालाब मैं उग रही घास की साफ सफाई कराने का  निवेदन किया है ।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तालाब श्रमदान समिति के  सदस्यों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही तालाब की साफ सफाई कार्य कराया जाएगा ।  आवेदन देने वालों में तालाब श्रमदान समिति के  अध्यक्ष लवलेश पालीवाल, उपाध्यक्ष विश्वास राय, समिति संरक्षक कमल खटीक, सचिव सुशील श्रीवास्तव, नवनीत दुबे, रोहन राय आदि प्रमुख थे ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *