तीसरे रेल ट्रैक निर्माण में निजी भूमि पर कब्ज़ा बिना जानकारी के कराया जा रहा देखिए रिपोर्ट

इस न्यूज़ को शेयर करे

तीसरे रेल ट्रैक निर्माण में निजी भूमि कब्ज़ा बिना जानकारी के कराया जा रहा देखिए रिपोर्ट

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट

उमरिया – निर्माणाधीन तीसरे रेल ट्रैक में स्थानीय भू स्वामी की जमीन बिना जानकारी बिना मुआवजे के अधिग्रहित कर ली गई है,जिससे भूस्वामी काफी परेशान और हतोत्साहित है।इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित भूस्वामी राजकुमार पिता स्व रामलाल सोनी निवासी खलेसर ने कलेक्टर धरणेन्द्र जैन से भी की है।

इस मामले में पीड़ित भूस्वामी निर्माण स्थल पर कई दिनों से तेज़ गर्मी में अपनी ज़मीन की चौकसी कर रहा है।दरअसल भूस्वामी का कहना है कि खसरा न.46/2क रकवा 0.683 हमारे दादा-परदादाओ के ज़माने की ज़मीन है,फिलहाल हमारे नाम से है।

रेल प्रबन्धन द्वारा तीसरे रेल ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है,इस निर्माण में बिना हमारी जानकारी के हमारी भूमि पर गैर कानूनी तरीके से निर्माण कराया जा रहा है।

पीड़ित भूस्वामी ने बताया कि वर्ष 2017 में रेल कर्मियों ने बिना जानकारी के पोल लगा दिया था,विरोध करने पर उन्होंने कहा था,हटा लेंगे,पर बाद में उन्होंने पोल को अन्यत्र नही किया।इस बीच राजस्व अधिकारियों की मदद से सीमांकन आदि भी कराया गया,जिसमे उक्त स्थल हमारी भूमि के अधीन है,बावजूद इसके रेल अधिकारी जबरन निर्माण कार्य करा रहे है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *