बुन्देलखण्ड को रेल से पानी पंहुचाया और आकाशकोट मे टेन्कर से पानी ओ भी पुरा नही क्यो

इस न्यूज़ को शेयर करे

ब्यूरो रिपोर्ट


उमरिया जिला अन्तर्गत करकेली विकास खण्ड के पूर्व  मे बिछिया महोबादादर अग्गासी ईशनपुरा मझौली मरदरी सेठानी आदि गांव मे मध्य मे आकाशकोट के मरदरी खुटेसर  बिरहुलिया मजमानीकला भवन मडियाघाट  बाजाकुन्ड पठारीकला चितउहा कटरिया जंगेला सरइहा धव्इझर माली करौदा तुम्मादर सुरजपुरा हर्रई  अमुवारी निपनिया तथा पश्चिम मे टिकुरापठारी गांजर मगर छतैनी आदि गांव सालदरसाल भीषण पेयजल संकट जूझते आ रहे है ये वो इलाका है।

जंहा बोर हैण्डपम्प सफल नही है पानी कंही से स्थाई रूप से किसी नहर से लाया नही गया यंहा परम्परागत जलस्त्रोत झिरिया कुआ तालाब गर्मी मे सूख जाते है।

लोग इन्ही से किसी तरह बूंद बूंद पानी सहेजते है।पेयजल संकट केवल गर्मी  का मामला नही है इन्हे बरसात मे भी स्वच्छ पेयजल नसीब  नही होता जुलाई अगस्त मे गन्दा कंदला पानी पीना पडता हैजिससे हर साल उल्टी दस्त डायरिया बिमारी फैलती है जिस कारण  बडी संख्या मे अकाल मौते होती है। क्षेत्र के जल संकट के लिए राज्य स्तर से सरकार ने कोई कदम नही उठाये न निर्वाचित नुमाइन्दो ने प्रयास किये।जबकि बुन्देलखण्ड मे जब रेल से पानी परिवहन किया जाता रहा तब टेन्कर से पानी क्यो नही पंहुचाया जाता इसके लिए विशेष प्रावधान आवंटन किया जाना चाहिए था।

सरकार करकेली ब्लाक के पूर्वी क्षेत्र मे जोहिला जलाशय से गांव गांव पानी की आपूर्ति कर सकती है आकाशकोट मे नर्मदा बेलगडा बांध से और पश्चिम मे छोटी महानदी से जल संकटवाले गांव मे पानी परिवहन कर सकती है सरकार ने ऐसा न करके 226 करोड की आकाशकोट जल प्रदाय योजना की मंजूरी उमरार जलाशय से दी जो खुद जलाभाव से जूझ रहा है। उमरार बरसाती नाला है जो अक्टूबर नवंबर मे ही सूख जाता है इससे भी कमजोर  बरसाती नाला मछडार को उमरार से जोडने पर भी कुछ सफलता नही मिलनी है क्योंकर उमरार जलाशय मूलतः किसानो के लिए बनाया गया है जिससे सम्बद्ध किसान अपने बेशकीमती जमीन  दस दस फिट नहर के नाम पर दिये जिन्हे सिचाई के लिए पानी नही मिल रहा है।

109 गांवो को  पानी पंहुचाने दाबा खोखला ही लगता है।
आकाशकोट मे नर्मदा जल लाओ संघर्ष 30 सालो से चल रहा है जिस पर सरकार को गंभीरतापूर्वक  गौर करनी चाहिए।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *