प्रति सप्ताह आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पांच हजार तय करें – कलेक्टर

जिले में 10 लाख 18 हजार 478 आयुष्मान कार्ड बनाये जाना है। जिनमें अभी तक 8 लाख 7 हजार 523 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। पिछले सप्ताह एक हजार 740 आयुष्मान कार्ड बनाये गये है। यह प्रगति संतोषजनक नहीं है, इस कार्य में तेजी लायें। प्रति सप्ताह 5 हजार आयुष्मान कार्ड बनना चाहिये। ये निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने आयुष्मान कार्ड से जुड़े समस्त अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर ने बताया कि अभी भी जिलें में 2 लाख 10 हजार 955 आयुष्मान बनना शेष है। प्रदेश में मुरैना जिला 44 वें स्थान पर बताया गया है।