कटनी ।कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप अल्फर्ट गंज में आपसी कहासुनी में एक युवक पर चाकू से से हमला कर उसे घायल कर दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चौक निवासी आमिर खान पिता सलीम खान उम्र 27 वर्ष के घर भोलू नामक युवक पहुंचा और गन्ना मशीन के गेयर चोरी करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगा और चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया ।जिससे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है । आमिर पठान ने बताया कि बुधवार की दोपहर भोलू मोहम्मद नामक युवक उसके घर आया और उसेक ऊपर गन्ने मशीन के गेयर चोरी करने का आरोप लगाने लगा और विवाद करने लगा ।और फिर उसने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया ।