शहडोल।
मणिपुर में बढ़ती हिंसा को लेकर रविवार शाम को शहडोल में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम के नेतृत्व में कैंडल जलाकर विरोध जताया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम ने बताया कि मणिपुर में हिंसा में महिलाओं व बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने में केंद्र सरकार विफल है। वह केंद्र सरकार मणिपुर की घटना पर मौन धारण किए हुए हैं। इसी विरोध को लेकर युवाओं ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान युवा कांग्रेस शहडोल जिलाध्यक्ष अनुपम गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, राजेश सोंधिया, अभिषेक शुक्ला निशांत जोशी सनी खान अलीम खान सोनू चौबे एवं भारी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।