जनपद भदोही
नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
दिनांक-01.02.2025
◆नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोपी गिरफ्तार
◆ थाना ज्ञानपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की, की गई गिरफ्तारी
◆वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन व मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को शीघ्र ही कराया जाएगा दंडित दिनांक-30.01.2025 को वादिनी मुकदमा द्वारा थाना ज्ञानपुर पर सूचना दिया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अपनी मौसी के साथ किराए के मकान में रहने के दौरान उसके मौसा द्वारा जबरदस्ती कई बार उसको अश्लील वीडियो दिखाया गया व अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला डालते हुए यौन उत्पीड़न किया गया है। सूचना पर तत्समय ही आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0-15/2025 धारा-75(1),115(2),351(3) बी.एन.एस. व 3/4 पॉक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही व आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-01.02.2025 को प्रभारी निरीक्षक ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोपी अर्जुन सिंह उर्फ रणविजय पुत्र राजेंद्र बहादुर सिंह निवासी दानूपुर पूरब पट्टी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 44 वर्ष को लखनों तिराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा वैज्ञानिक विवेचना, अचूक साक्ष्य संकलन व मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर आरोपी को शीघ्र ही दंडित कराया जाएगा।
