नितेश उपाध्याय ब्यूरो चीफ।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
समस्त अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक केंद्रों पर लगे नामित चिकित्सक की बड़ी फोटो,जिससे मरीज को स्पष्ट पता चले कि उनका अल्ट्रासाउंड नामित चिकित्सक ही कर रहा है या कोई अवैध व्यक्त
अल्ट्रासाउंड कक्ष में सीसीटीवी लगाया जाएगा जिसमें अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक का चेहरा दिखे
भदोही 01 फरवरी 2025/
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पी०सी०पी०एन०डी०टी० अधिनियम की जिला सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें दिसंबर एवं जनवरी के अल्ट्रासाउंड सेंटरों की निरीक्षण रिपोर्ट, नवीन व नवीकरण हेतु पत्रावली पर चर्चा, चिकित्सक व स्थल परिवर्तन, पोर्टल पर पंजीकरण ,मिथ्या ग्राहक द्वारा निरीक्षण के संबंध में व अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर अनुमति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जनपद के समस्त अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक सेंटर में नामित चिकित्सक के अलावा यदि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड करते पाया जाता है तो सेंटर तत्काल सीज कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि नामित चिकित्सक की बड़ी फोटो केंद्र में लगाए जिससे मरीज को स्पष्ट पता चले कि उनका अल्ट्रासाउंड नामित चिकित्सक ही कर रहा है या कोई अवैध व्यक्त। अवैध व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउंड करने पर मरीज तत्काल उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी यादव मो 9450543122 को सूचित करें, जिस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अल्ट्रासाउंड कक्ष में सीसीटीवी लगाया जाएगा जिसमें अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक का चेहरा दिखे। जल्दी ही जिला सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा अल्ट्रासाउंड व डायग्नोस्टिक सेंट्ररो का निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में आनन्द हास्पिटल एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर औराई,हेल्थ केयर अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर घोसिया, संध्या पालीक्लीनिक एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर ज्ञानपुर,. न्यू केयर अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर स्टेशन रोड भदोही के निरीक्षणोपरान्त पायी गयी कमियो के सन्दर्भ में नोटिस भेजकर जबाब लेने हेतु जिला सलाहकार समित द्वारा सहमति प्रदान की गयी।
नवीन पंजीकरण हेतु मेसर्स, राममूर्ति हास्पिटल एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर, कटका पड़ाव औराई (राममूर्ति हास्पिटल कटका पड़ाव औराई) जनपद भदोही, मेसर्स 100 बेडेड मदर एण्ड चाइल्ड केयर हास्पिटल एम०सी०एच० बिंग भदोही, मॉ विन्ध्यवासिनी डायग्नोस्टिक सेन्टर सुरियाँवा,मेसर्स सामु०स्वा०केन्द्र गोपीगंज, जिला सलाहकार समित द्वारा नवीन पंजीकरण हेतु सहमति प्रदान की गयी। तथा मेसर्स प्रज्ञा डायग्नोस्टिक सेन्टर गोपीगंज, मेसर्स जिब्राल्टा डायग्नोस्टिक सेन्टर भदोही, मेसर्स जीवन ज्योति डायग्नोस्टिक सेन्टर ज्ञानपुर, मेसर्स महिमा डायग्नोस्टिक सेन्टर जघई रोड दुर्गागंज, मेसर्स आदित्य डायग्नोस्टिक सेन्टर जंगीगंज भदोही कह पत्रावली अपूर्ण पाये जाने के कारण जिला सलाहकार समित द्वारा आवेदन निरस्त करने सहमति प्रदान की गयी।
नवीनीकरण हेतु प्राप्त पत्रावली मेसर्स जिया क्लीनिक एण्ड अल्ट्रासाउण्ड चौरी रोड भदोही, जिया हार्टकेयर सेन्टर एण्ड अल्ट्रासाउण्ड जमुनीपुर भदोही, डा० अभय सिंह मेमोरियल अल्ट्रासाउण्ड गोपीगंज. मेसस एण्डवास डायग्नोस्टिक सेन्टर चकपडौना गोपीगंज, सूर्या ट्रामा सेन्टर एण्ड हास्पिटल औराई, मेसर्स ईशल डायग्नोस्टिक सेन्टर घोसिया, अपोलो डायग्नोस्टिक सेन्टर चौरी रोड भदोही,मेसर्स एक्सल डायग्नोस्टिक सेन्टठर इन्द्रिरा मील चौराहा भदोही को जिला सलाहकार समित द्वारा नवीनीकरण/रिनुवल करने हेतु सहमति प्रदान की गयी। तथा मेसर्स, जनता डायग्नोस्टिक सेन्टर स्टेशन रोड भदोही का लाईसेन्स निरस्त कर मशीन सील करने हेतु जिला सलाहकार समित द्वारा सहमति प्रदान की गयी। बिन्दु संख्या-4 पी०सी०पी०एन०डी०टी० 1994 के नियम-13 के अधीन चिकित्सक / स्थल परिवर्तन हेतु जिला सलाहकार समित द्वारा सहमति प्रदान की गयी।
जनपद में मिथ्याग्राहक हेतु एन०जी०ओ का चयन कर जनपद में संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरो की जॉच हेतु जिला सलाहकार समित द्वारा सहमति प्रदान की गयी।
प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रत्येक माह की दिनांक 01, 09. 16, एवं 24 को नि-शुल्क अल्ट्रासाउण्ड करने हेतु जनपद के 07 अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरो का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसमें लक्ष्य अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर रजपुरा भदोही, सिद्धिविनायक अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर ज्ञानपुर, न्यू राज अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर ज्ञानपुर, अनुराग डायग्नोस्टिक सेन्टर गोपीगंज, सुभाष डायग्नोस्टिक सेन्टर सुरियोंवा , ईशल डायग्नोस्टिक सेन्टर औराई, द हेल्थ केयर सेन्टर, घोसिया औराई। स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य करने हेतु निर्देशित किया जायेगा। तथा 10 सेन्टरो पर प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रत्येक माह की दिनांक 01. 09. 16, एवं 24 को नि-शुल्क अल्ट्रासाउण्ड किया जा रहा जिसका विवरण निम्नवत है-हार्ट केयर सेन्टर, औराई भदोही,श्री परमहंस हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर रजपुरा कालोनी, औराई रोड भदोही,दीप गंगा डायग्नोस्टिक सेन्टर, सुभाषनगर वहिदा भदोही,सूर्या ट्रामा सेन्टर एण्ड हास्पिटल औराई, भदोही,जननी हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर चक पडौना गोपीगंज भदोही (एडवान्स डायग्नोस्टिक सेन्टर),संजीवनी हास्पिटल एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर सुरियाँवा,आकांक्षा डायग्नोस्टिक सेन्टर चौरी रोड भदोही,कुबेर स्कैन सेन्टर गोपीगंज भदोही,विशाल मेडिकेयर एण्ड अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर सुरियाँवा,आनन्द हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर औराई है।
बैठक में सदस्यगण डा० एस०के० चक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० आर०पी० यादव नोडल पी०सी०पी०एन०डी०टी०, डॉ पंकज कुमार, जिला सूचना अधिकारी, डा० अनिल कुमार पाण्डेय, रेडियोलाजिस्ट महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर, डा० शालिनी पाठक स्त्री रोग विशेषज्ञ, संजय श्रीवास्तव एन०जी०ओ० प्रतिनिधि, डा० आशुतोष पाण्डेय, डा० समीर उपाध्याय, डा० कृष्णा दूवे, उपस्थित रहे।
