ममरा में क्रिकेट का फ़ाईनल मैच हुआ संपन्न।
शहडोल 01 फरबरी 2025 यस न्यूज प्रतिनिधि चेतराम शर्मा


पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ग्राम पंचायत ममरा जिला शहडोल ( म. प्र.)के द्वारा दिनाँक- 23 जनवरी 2025 से क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसका आज फाईनल मैच ग्राम झींक – बिजुरी और बदरा श्रमिक नगर से
रखा गया है।
इस क्रिकेट फाईनल मैच का मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष केशवाही शुभम (प्रिंस) त्रिपाठी, अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक दीन दयाल बैगा, विशिष्ट अतिथि सरपंच शिव कुमार सिंह, सचिव शिव कुमार सिंह, शनि तिवारी केशवाही, रोजगार सहायक दयाराम सिंह, मोबि लाईजर जवाहर लाल, उमेश त्रिपाठी, दीनानाथ श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, रोहन सिंह आदि मंचासीन थे।
क्रिकेट टुर्नामेंट का फाईनल मैच अतिथियों के द्वारा खिलाडियों का परिचय लेकर सिक्का उछाल कर क्रिकेट का फाईनल मैच का शुभारंभ किया गया।मैच का एम्पायर – उमेश त्रिपाठी और अनिल श्रीवास्तव थे, स्कोरर – मो.आयूब ( पप्पू ) थे। बदरा श्रमिक नगर के टीम ने पहले बैटिंग किया जिसमें10 ओवर 05 गेंद में 103 शानदार रन बनाया। ग्राम झींक- बिजुरी का टीम 06 ओवर 04 गेंद में 106 रन बनाया 08 विकेट से शानदार जीत हासिल की। खेल 12 ओवर का रखा गया था। झींक- बिजुरी के खिलाडी लकी को मैन आफ दी मैच चुना गया, बंटी को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया। इस मैच का कमंटेटर दीना नाथ श्रीवास्तव और यादवेंद्र त्रिपाठी थे इनके द्वारा शानदार कमेंट्री की गई।
इस मैच का विजेता को 31 हजार रुपये नगद और ट्राफी रखा गया था, मैच का उप विजेता को 11 हजार रुपये नगद और ट्रॉफी रखा गया था। विजेता और उप विजेता टीम के प्रमुख (कैप्टन) को इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल केशवाही के अध्यक्ष शुभम त्रिपाठी ( प्रिंस ) के द्वारा पुरूष्कृत किया गया। विजेता और उप विजेता खिलाडियों को भी पुरुष्कार से अतिथियों के द्वारा पुरूष्कृत किया गया।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों, आयोजन समिति के सभी सदस्यों, खिलाडियों, ग्राम वासियों और बच्चों की उपस्थिति रही है।