81 हजार 140 रुपए नगद सहित 3 मोटर सायकल व 6 मोबाइल जब्त
अनूपपुर। यस न्यूज ब्यूरो दिगम्बर शर्मा

थाना रामनगर द्वारा जुआ फड़ पर कार्यवाही करते हुए 81 हजार 140 रूपये 3 मोटर सायकल व 6 एंड्रायड मोबाईल जप्त कर 7 जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही की है
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा विगत दिनों अवैध गतिविधियों जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक को प्राप्त सूचना के आधार पर 4 फरवरी को ग्राम टांकी के लोहरान तालाब के नीचे कोड़ा रोड़ के जंगल में आरोपीगण वरिन्द्र मिश्रा पिता पारसनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड क्र० 08 पसान भालूमाड़ा ,राजेश यादव पिता ताता यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र० ।। पुलिस लाईन शहडोल, राजेश शुक्ला पिता अवेश शुक्ला उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड कं० 06 पुरानी बस्ती कोतमा, संजीव उपाध्याय पिता महेश शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड के 04 बनिया टोला कोतमा, इन्द्र जीत जयसवाल पिता जियालाल जयसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड 20 सोहागपुर शहडोल, रजीव राय पिता स्व. गुरूप्रसाद राय उम्र 38 वर्ष निवासी राममंदिर मलगा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क० 05 पुरानी बस्ती कोतमा के फड़ तथा पास से कुल नगदी 81.140 रूपये तथा तास के 52 पत्ते एवं बिछानी वाली पीले रंग की पन्नी व आरोपियों के कब्जे से 06 नग एंड्रायड मोबाइल कीमती 70.000 रूपये व 03 नग पुरानी इस्तमाली मोटर सायकल कीमती 60,000 रूपये कुल कीमती 2,11,140 जप्त किया गया व आरोपीगणों के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक निरंजन खलखो, हरीश डेहरिया , विनोद मिंज ,योगेन्द्र मिश्रा आरक्षक अनुराग सिंह ,मनोज उपाध्याय, विजय मरावी, विनोद मरावी का सराहनीय योगदान रहा।
