संभागीय ब्यूरो चीफ रेखा शर्मा

*चाकघाट क्षेत्र की आम जनता थी थाना प्रभारी के कार्य से असंतुष्ट*
*पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह जारी किया आदेश*
रीवा जिले के चाकघाट थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा के कार्य सैली से चाकघाट की जनता काफी असंतुष्ट थी लोगो ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की थीं आखिरकार चाकघाट थाना प्रभारी का विकेट गिर ही गया और चाकघाट थाना के नवागत थाना प्रभारी बालकेश सिंह को बनाया गया है जो इसके पहले कई थाना के थाना प्रभारी रह चुके हैं वर्तमान में चोरहटा थाने में पदस्थ थे वही पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा जारी आदेश में उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा को साइबर सेल के लिए स्थांतरण कर दिया गया है अब देखना है कि नवागत थाना प्रभारी बालकेश सिंह चाकघाट थाना क्षेत्र में बनी चुनौतियों से कैसे निपटते है
