यस न्यूज रिपोर्टर गाडरवारा 7987441124
पिंक पैटल्स क्लब ने की बच्चो की मदद
गाडरवारा । पिंक पैटल्स अपने समाज सुधार कार्यों के लिए संकल्पित है और इसी शृंखला को आगे बढ़ाते हुए क्लब ने तहसील की मिड़वानी प्राथमिक शाला में जाकर जरूरतमंद बच्चों को 60 जोड़ी जूते प्रदान किये l इसके साथ ही वहां बच्चों की समझाइश के लिए कुछ दैनिक जीवन उपयोगी कार्यशालाएं भी लगाई गईं । क्लब की आई एस ओ स्वाती जैन ने बच्चों को वेस्ट बॉटल का उपयोग करके पेन होल्डर और कैप कैसे बनाई जाती है यह सिखाया । क्लब मेंबर रिद्धि जैन ने बच्चें को सिखाया कि कैसे वह अनुपयोगी न्यूजपेपर और वेडिंग कार्ड से उपयोगी लिफाफा, सीनरी, कागज के बर्तन आदि चीजें बना सकते जिससे उन्हें फेंकने की जगह उनका सदुपयोग करते हुए लघु हस्तकला में निपुण कैसे हो सकते हैं बताया । साथ ही क्लब प्रेसीडेंट अंकिता जैन ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में भी ज्ञान दिया । इसमें शाला के सभी शिक्षकगण मौजूद थे । इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष अंकिता जैन , सेक्रेटरी रिमझिम जैन , पास्ट को प्रेसिडेंट वंदना राठी , एडिटर विजेता सिंह, आई एस ओ ,स्वाति जैन , रिद्धि जैन और गरिमां सोनी मौजूद रहे । शाला में ग्रामीण जनो ने उक्त सेवा भाव के लिए पिंक पेटल्स क्लब की सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया ।