*रिपोर्टर कल्पना तिवारी**मऊगंज में डीआईजी तथा पुलिस अधीक्षक ने रात में किया थानों का निरीक्षण*

इस न्यूज़ को शेयर करे


       मऊगंज 15 जून 2025. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मऊगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का रात में निरीक्षण कर रात्रिकालीन गस्त का जायजा लिया गया। डीआईजी राजेश सिंह चंदेल ने थाना मऊगंज तथा पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने हनुमना एवं शाहपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन गस्त के संबंध में पुलिस अधिकारी को निर्देश दिये गये। डीआईजी ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि रात्रिकालीन भ्रमण के दौरान सर्तकता से संदिग्ध स्थानों और वाहनों की जांच करें। असामाजिक तत्व, नशे का अवैध कारोबार करने वाले तथा अन्य आपराधियों पर कठोरता से कार्यवाही करें। निगरानी सुदा बदमाशों तथा आद्यतन आपराधियों पर कड़ी निगरानी रखें। डीआईजी ने डायल 100 के कर्मचारियों को भी क्षेत्र में भ्रमण के संबंध में निर्देश दिये। पुलिस के विभिन्न दलों द्वारा 14 जून की रात में गस्त के दौरान 24 फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की गयी। निरीक्षण के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विक्रम सिंह परिहार डीआईजी के साथ रहे। भ्रमण के दौरान थाना नईगढ़ी और थाना लौर का भी निरीक्षण किया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुझे टच न करें
मुझे टच न करें We will respond as soon as possible