नकवार पंचायत में रिश्वत का खेल: समग्र आईडी से नाम हटवाने के लिए मांगे 200 रुपये, फिर भी नहीं हुआ काम

इस न्यूज़ को शेयर करे

*✍️ शुभम तिवारी की ग्राउंड रिपोर्ट*
*मो.8770852833*



*रोजगार सहायक रामजी भूर्तियां
पर गंभीर आरोप, ग्रामवासियों में रोष*

*मऊगंज (हनुमना):*
जनपद पंचायत हनुमना अंतर्गत ग्राम पंचायत नकवार से भ्रष्टाचार का गंभीर मामला सामने आया है। पंचायत में कार्यरत रोजगार सहायक रामजी भूर्तियां पर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि समग्र आईडी से नाम हटवाने के नाम पर प्रति आवेदक ₹200 की मांग की जा रही है।



ग्रामीणों का आरोप है कि जब कोई व्यक्ति यह राशि देता भी है, तब भी उसका काम समय पर नहीं होता। और जब कार्य की प्रगति को लेकर रोजगार सहायक से सवाल किया जाता है, तो वह जवाब देता है कि “पैसे जनपद कार्यालय हनुमना में देना पड़ता है।”

*✔️ ग्रामीणों का आरोप:*
ग्राम पंचायत नकवार के कई पीड़ितों ने बताया कि

“जब हम समग्र आईडी से नाम हटवाने के लिए रोजगार सहायक रामजी भूर्तियां से संपर्क करते हैं, तो वे ₹200 की मांग करते हैं। हमने पैसा भी दिया, लेकिन आज तक न तो नाम हटा और न ही कोई ठोस जवाब मिला।”

*🔍 सवाल खड़े होते हैं:*
अगर यह कार्य निशुल्क है तो पैसे की मांग क्यों?

यदि जनपद कार्यालय में पैसा देना होता है, तो उसकी रसीद क्यों नहीं दी जाती?

क्या यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार चक्र है?

*⚠️ ग्रामीणों की मांग:*
ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच उच्च अधिकारियों द्वारा कराई जाए और दोषी पाए जाने पर रोजगार सहायक रामजी भुरटिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

*📢 प्रशासन से अपेक्षा:*
यदि इस तरह के मामलों पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार ग्रामीणों का सरकारी योजनाओं से विश्वास खत्म कर देगा।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *