*गुढ़*
रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी
आज रीवा आबकारी विभाग ने गुढ़ के महडारी में अवैध रुप से मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है।जहां आबकारी विभाग द्वारा 7 लीटर दारू और 16 डब्बे लहन जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करते म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।

