हनुमना, 30 जून 2025 —
नशे के विरुद्ध रीवा रेंज आईजी गौरव राजपूत के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मऊगंज पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे के नेतृत्व में हनुमना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ तस्कर को हिरासत मे लिया है।
रविवार रात करीब 10:15 बजे, हनुमना पुलिस ने पारदेश्वर मंदिर के सामने संदिग्ध बुलेरो वाहन (क्रमांक UP63N 5282) को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से 40 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कुल मात्रा 539 लीटर और अनुमानित बाजार मूल्य ₹1,73,000 है। जब्त की गई बुलेरो वाहन की कीमत ₹10 लाख आँकी गई है। इस तरह कुल बरामद सामग्री की कीमत ₹11,73,000 है।
इस मामले में आरोपी राकेश गुप्ता, निवासी हनुमना (थाना हनुमना), को मौके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई है।

हनुमना पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध की गई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए ऐसे अभियानों को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखने की बात कही है।
