मरदरी में डायरिया पकड़ा रफ्तार एक की मौत

इस न्यूज़ को शेयर करे

मरदरी में डायरिया पकड़ा रफ्तार एक की मौत

यस न्यूज ब्यूरो चीफ द्वारिका यादव की रिपोर्ट

उमरिया- प्रदेश के उमरिया जिले मे एक बार फिर डायरिया फैलने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बसे मरदरी गांव में शनिवार को कुछ महिलाओं ने उल्टी-दस्त की शिकायत की।

देखते ही देखते उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसी दौरान उनमें से शांति बाई पति मुनीम 50 नामक महिला की मौत हो गई। जबकि करीब 5 महिलाओं का जिला अस्पताल मे इलाज चल रहा है। इनका नाम रामकली, चन्द्रकली, सुलोचना, श्यामाबाई, मीनाबाई आदि बताया गया है।

इस बीच गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही स्वास्थ विभाग सक्रिय हो गया और तत्काल आवश्यक दवाओं के साथ एक टीम को मरदरी रवाना किया गया।

जो शनिवार से ही वहां डटी हुई है।
रविवार को जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीएस चंदेल भी बीमारी पीड़ित गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

डॉ. चंदेल तथा विभागीय अमले द्वारा ग्रामीणों की जांच, उपचार के साथ उन्हें दूषित जल व खाद्य सामग्री का उपयोग नहीं करने तथा तबियत बिगड़ने पर मरीज को तुरंत जिला अस्पताल लाने की समझाइश दी जा रही है।

गौरतलब है कि जिले पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ गांवों मे डायरिया फैलने के मामले लगातार आते रहते हैं, इसका मुख्य कारण प्रदूषित जल का इस्तेमाल बताया जा रहा है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *