संभागीय ब्यूरो रेखा शर्मा
मध्य प्रदेश रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान आपरेशन प्रहार के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के दिशा-निर्देश में एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दो आरोपियों को अजगरहा बाईपास गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से लगभग 448 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।जिसकी बाजार में कीमत लगभग 31 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है। दो ट्रकों की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।इस प्रकार कुल जब्ती 91 लाख 36 हजार रुपये की बताई जा रही है।थाना विश्वविद्यालय में एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है,विवेचना की जा रही है।आपरेशन प्रहार के तहत यह कार्रवाई आईजी गौरव राजपूत के उस संकल्प का हिस्सा है।जिसके अंतर्गत रीवा जोन को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है।लगातार सख्त और सुनियोजित कार्यवाहियां की जा रही हैं।कार्यवाही में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से उप निरीक्षक सोनल झा निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा,निरीक्षक विजय सिंह उप निरीक्षक अरविंद राठौर उप निरीक्षक शैल यादव सहित टीम का योगदान रहा।