ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ी नेशनल हाईवे 39 से लगी नाली

इस न्यूज़ को शेयर करे

*💥 रीवा गुढ़ ब्रेकिंग💥*
*नाली निर्माण कार्य में ऐसा भ्रष्टाचार कि ठेकेदार के द्वारा बनाई गई नाली नहीं चल पाई 3 महीने भी, क्या पीडब्ल्यूडी(PWD ) विभाग ऐसे ठेकेदारों पर करेगा कार्यवाही ?*

     कल्पना तिवारी की खास रिपोर्ट

*भारतीय जनता पार्टी एक तरफ भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही कर रही, लेकिन नाली निर्माण में इस तरह भ्रष्टाचार होने के बाबजूद भी गुढ़ नगर अध्यक्ष सहित अन्य नेता चुप्पी साधे हुए आखिर क्यों ❓*
गुढ़। जैसे कि गुढ़ हमेशा ही चर्चाओं का विषय रहा है जिसमें कई अहम मुद्दे हमेशा उठते रहते हैं। लेकिन भ्रष्टाचार की जो प्रकाष्ठा है वह एक अलग ही दिशा में यहां हमेशा बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला विगत दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा गुढ़ नगर के अंदर नाली निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा कराया गया था जहां इसमें ठेकेदार कोई और ठेका लिया और फिर ठेकेदार के द्वारा पेटी में दूसरे कमीशन के तौर पर दे दिया गया। और कमीशन में भ्रष्टाचार इस तरह संलिप्त हुआ कि पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा कराए गए निर्माण में ठेकेदार द्वारा बनाई गई नाली 3 महीने भी नहीं चल पाई और जगह-जगह से टूट कर बिखरने लगी कहीं गड्ढे तो कहीं पूरी नाली ही धराशाई हो गई है। और लगातार इस भ्रष्टाचार की भेंट गुढ़ नगर की आम जनता और उनके वाहन हो रहे हैं। जिसकी वजह से उनको आए दिन अपने वाहनों के साथ नुकसान झेलना पड़ रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी PWD विभाग ऐसे ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। इस तरह की अनदेखी कहीं ना कहीं दर्शाती है कि इस भ्रष्टाचार में कही पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल है। जो कि ऐसे ठेकेदारों के द्वारा बनाई गई नाली पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।



जहां सोशल मीडिया में कई दिनों से खबर चलाई जा रही है और उक्त नाली पर   जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ है पर किसी प्रकार कोई भी संज्ञान लेने को आगे आने को अभी तक तैयार नहीं हुआ है?

आखिर ऐसा क्या मामला है की ठेकेदार की भ्रष्टाचार में विभाग के द्वारा किसी तरह की अधिकारी कर्मचारी संज्ञान नहीं ले पा रहे है।

अब देखना यह है कि लगातार चल रही खबर के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग ऐसे भ्रष्ट और भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करता है या चुप्पी साधे ठेकेदार के द्वारा नाली निर्माण में हुए हैं भ्रष्टाचार पर पीडब्ल्यूडी विभाग एक्शन लेता है? या फिर एक बार फिर गुढ़ की आम जनता को बड़े नाले निर्माण का सुविधा दिखा कर उनके साथ छल किया जाएगा।

अब देखना या दिलचस्प होगा की खबर का असर क्या है होगा

यस न्यूज अखबार


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *