भूमि संबंधी विवाद होने पर दोनों पक्षों पर करें सख्त कार्रवाई

इस न्यूज़ को शेयर करे

➡️ भूमि संबंधी विवाद होने पर दोनों पक्षों पर करें सख्त कार्रवाई

➡️ ग्रामों में कैंप लगाकर भूमि सहित अन्य समस्याओं का करें मौके पर करें निराकरण
— कलेक्टर श्री संदीप जी आर

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी भूमि संबंधी विवाद होने पर दोनों पक्षों पर सख्त कार्रवाई करें और आवश्यकता पड़ने पर भूमि विवाद के दोनों पक्षों पर बाउंड ओवर 107- 16 की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। इसी के साथ सभी राजस्व अधिकारी ग्रामों में कैंप लगाकर भूमि संबंधी विवाद एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। कैंप लगाने के पूर्व ग्राम में मुनादी की जावे एवं मुनादी के समय एवं तारीख स्पष्ट रूप से बताई जावे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जिससे की भूमि संबंधी विवाद कहीं भी ना हो और यदि होता है तो इसके लिए संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के समय पुलिस से समन्वय बनाएं और मिलकर एक साथ कार्रवाई करें आवश्यकता पड़ने पर 151 के तहत जेल भेजने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जावे।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि भूमि विवाद के साथ-साथ सरकारी हैंड पंप एवं ट्रांसफार्मर संबंधी विवाद भी सामने आते हैं इसका निराकरण भी तत्काल किया जावे, किसी भी स्थिति में हैंडपंप से पानी लेने के विवाद उत्पन्न नहीं होना चाहिए।

CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP #sagar #सागर


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *