अमहिया पुलिस की कार्यवाही 5000 का इनामी ,हत्या के प्रयास के आरोपी गिरफ्तार

इस न्यूज़ को शेयर करे

रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी खास रिपोर्ट

*रीवा -:* पुलिस अधीक्षक रीवा  विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा आरती सिंह के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक- 1 रीवा डा. रितु उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर  दिनांक घटना 27.05.25 के 19.15 बजे घटना स्थल लोटस टावर के सामने मेन रोड़ के किनारे खुटेही रीवा में फरियादी दीपक पाण्डेय S/O हरिचरण पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 11 सिरमौर थाना सिरमौर जिला रीवा मप्र के  साथ लोहे की रॉड और बेल्ट से मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग जाने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना अमहिया में अप क्र 153/25 धारा 296(2),109(1), 115(2),351(2), 3(5) बीएनएस कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया और  आरोपियों की पता तलास हेतु टीम गठित कर अलग अलग स्थानों में दबिश दी गई जिसमें आरोपी अंकुल तिवारी पिता कौशलेष तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बगदरा थाना सगरा  जिला रीवा को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय  किया गया जहां से न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।*



गिरफ्तार आरोपी – अंकुल तिवारी पिता कौशलेष तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बगदरा थाना सगरा  जिला रीवा  (म.प्र.)
*महत्वपूर्ण भूमिका -:* उनि शिवा अग्रवाल, उनि आर.एन बागरी, विकास तिवारी, शंकरदत्त जैसवाल, आरक्षक रामलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

यस न्यूज अखबार


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *