आयुक्त महोदय रीवा संभाग रीवा को आवेदन पत्र देखकर आग्रह किया गया राजस्व रिकॉर्ड संदर्भ में

इस न्यूज़ को शेयर करे

रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी

आयुक्त महोदय रीवा संभाग रीवा को आवेदन पत्र देखकर आग्रह किया गया रीवा जिले के अधिकतर क्षेत्रों में राजस्व रिकॉर्ड में आम रास्ता दर्ज नहीं है साथी जितनी प्लाटिंग पूर्व में हो चुके हैं साथ में हो रही हैं उसमें हम रास्ता दर्ज न होने के कारण निजी भूमि स्वामी उन रास्ते की भूमियों को भी विक्रय कर लेते हैं जिसे न्यायालय विवाद बढ़ रहे हैं और संबंधित त्रेतागण भ्रम की स्थिति में उन रोड की जमीनों को भी रखवा प्लाटिंग का क्षेत्र मानकर खरीद लेते हैं बाद में नामांतरण की स्थिति पर आपत्तियां दर्ज होती हैं और अधिकतर न्यायालय विवाद राजस्व के किसी विषय से संबंधित है इस विषय को लेकर आयुक्त महोदय का ध्यान आकर्षित कराया गया है की रीवा शहर ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी प्लाटिंग हो रही हैं वहां संबंध राजस्व अधिकारी हल्का पटवारी को निर्देशित किया जाए कि वह अपने-अपने हलके में जहां भी प्लाटिंग हो गई हैं या की हो रही हूं वहां सब प्रथम संबंधित भूमि स्वामी विक्रेता गण या की प्लाटिंग करता गण प्लाटिंग करने के पूर्व राजस्व रिकॉर्ड में आम रास्ता दर्ज कराया जाए इसके उपरांत उनका नामांतरण होगा इस संबंध में बीके माला एडवोकेट रीवा द्वारा जनहित में पत्र प्रेषित किया गया है!


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *