बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें:- कलेक्टर

इस न्यूज़ को शेयर करे

➡️”सावधानी ही सुरक्षा है”, बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें:- कलेक्टर

➡️नागरिक जलमग्न होने पर पुल,पुलियों और रपटों को न करें पार :- कलेक्टर

जल भराव क्षेत्र सन्नौसी तालाब का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, लोगों से की चर्चा
…..
➡️ कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जनपद पंचायत जयसिंहनगर के जल भराव क्षेत्र सन्नौसी तालाब का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुल, पुलियों, रपटों पर पानी होने पर बैरिकेडिंग तत्काल लगाई जाए तथा लोगों को पैदल या वाहन को पार न करने दे। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान मेडिकल किट, ब्लीचिंग पाउडर, रस्सी,टार्च सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले। कलेक्टर ने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों की जानकारी रखें तथा जल भराव की स्थिति में स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि पुल-पुलियों के ऊपर से बहते पानी या सड़क के ऊपर से बहते पानी को क्रॉस ना करें और ना ही वाहन निकालने का प्रयास करें, नदी-नालों के पास जाने से बचें, बिजली गिरने की आशंका हो तो पेड़ के नीचे खड़े न हों, पुराने व कमजोर मकानों में न रहें, प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट पर ध्यान दें व निर्देशों का पालन करें, किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष या निकटतम प्रशासनिक अधिकारी को तुरंत सूचित करें।कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन सतर्क है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जनता से सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि "सावधानी ही सुरक्षा है", बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *