रीवा ब्यूरो चीफ शुभम तिवारी खास रिपोर्ट
वार्ड क्रमांक 14 संजय नगर में दीपज्योति स्कूल के बगल में रहने वाले किराएदारों ने मकान मालिक संजीव पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
*⭕Breking news Rewa*
💥💥💥💥💥💥💥💥
वार्ड क्रमांक 14 संजय नगर में दीपज्योति स्कूल के बगल में रहने वाले किराएदारों ने मकान मालिक संजीव पांडे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि मकान मालिक महीने में सिर्फ एक बार किराया लेने आते हैं और उन्होंने अपना मकान कहीं और बनवा लिया है। किराएदारों का आरोप है कि अगर कोई संदिग्ध घटना होती है तो मकान मालिक फोन नहीं उठाते।
*‼️आरोपों के मुख्य बिंदु*
– *किराया लेने की आवृत्ति*: मकान मालिक महीने में सिर्फ एक बार किराया लेने आते हैं।
– *❓मकान मालिक की अनुपस्थिति*: मकान मालिक ने अपना मकान कहीं और बनवा लिया है।
– *➡️संपर्क में नहीं*: संदिग्ध घटना होने पर मकान मालिक फोन नहीं उठाते।
– *👉पानी घुसने से नुकसान*: घर के अंदर पानी घुसने से किराएदारों का काफी नुकसान हुआ है।
– *👉सुरक्षा के लिए एट नहीं रखना*: मकान मालिक सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं करते और कहते हैं कि किराएदार अपने बाप का घर समझकर रखें।
*किराएदारों के नाम* सुरेंद्र तिवारी, संजय कुशवाहा, ममता दुबे, सौरभ द्विवेदी और अन्य लोग शामिल हैं जिन्होंने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
