
*⭕रीतेश तिवारी जर्नलिस्ट रीवा की ख़ास क़लम से ख़ास ख़बर ✍️*
*___________________________*
➡️अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज संगठन मध्यप्रदेश के रीवा जिला की महिला मोर्चा रीवा की तरफ से इस सप्ताह पुनः कोष्टा में सभी बहनों द्वारा विशाल वृक्षारोपण किया गया *50 से अधिक वृक्षारोपण किया गया* इस कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष विमला शुक्ला जी, जिला अध्यक्ष श्रीमती उमा पांडे जी, जिला प्रभारी सत्यभामा तिवारी जी, संभाग संयोजिका निर्मला तिवारी सहित कई बहनों ने भाग लिया।
*👉कार्यक्रम के मुख्य बिंदु*
– *👉वृक्षारोपण का उद्देश्य*: “पेड़ लगाओ जीवन बचाओ” संकल्प को वर्षों से चले आ रहे अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया 🌲🌱🌳।
– 👉भाग लेने वाली बहनें
– *मुख्य रूप से जिला संयोजक जय श्री पांडेय*, ममता पांडे, आरती तिवारी, पूजा तिवारी, बंदना शुक्ला, राजकुमारी तिवारी, रंजन तिवारी, अर्चना मिश्रा, निर्मला द्विवेदी, प्रतिमा पांडे, शिखा पांडे, मीना तिवारी, सुधा तिवारी, अंजू तिवारी, वंदना तिवारी और अन्य बहनें शामिल रहीं। भारी संख्या में
– *नारा*: जय श्री राम जय जय श्री परशुराम 🙏🚩💐।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
➡️इस कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा रीवा ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
