—
मुरैना (पोरसा), 18 जुलाई 2025।
पोरसा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 अर्जुन विहार में जर्जर सड़क की समस्या अब जनहित का विषय बन गई है। स्थानीय निवासी अजय सिंह तोमर ने सी.एम. हेल्पलाइन (शिकायत क्रमांक: 32884409) के माध्यम से दिनांक 15 जून 2025 को नगर पालिका की उदासीनता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सड़क की स्वीकृति के बावजूद, निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बारिश के मौसम में यह रास्ता जानलेवा साबित हो रहा है।
प्रशासन द्वारा शिकायत के क्रम में उपयंत्री को निरीक्षण के लिए भेजा गया, जिसके बाद अस्थायी रूप से गढ्ढे भरकर जी.एस.वी. डाला गया। हालांकि, शिकायतकर्ता की मुख्य मांग नवीन सी.सी. सड़क निर्माण की थी, जिसे विभाग ने मांग आधारित श्रेणी में रखते हुए कार्यवाही को लंबित कर दिया है।
नगर पालिका द्वारा बताया गया कि सी.सी. रोड निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं तथा वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस बाबत शिकायतकर्ता को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो क्षेत्र में जनाक्रोश बढ़ सकता है। सड़क की खराब स्थिति ना केवल जनसुविधा में बाधा, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा बनती जा रही है।

