—
पोरसा (मुरैना), 17 जुलाई 2025।
ग्राम पंचायत परदूपुरा में अधूरे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में बन रही आंगनबाड़ी भवन को अधूरा छोड़ दिया गया, जबकि इसके निर्माण के पूरे पैसे पहले ही निकाल लिए गए हैं।
पंचायत के सक्रिय मेंबर चरण सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को शाम 4 बजे उन्होंने पुनः प्रशासन को इस मामले से अवगत कराया। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी भवन की स्थिति लंबे समय से जैसी की तैसी बनी हुई है, ना तो निर्माण पूरा किया गया और ना ही संबंधित जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई की गई है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस मुद्दे को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे ग्रामीणों में यह भावना गहराती जा रही है कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार हो रहा है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि आंगनबाड़ी जैसी महत्वपूर्ण सुविधा का अधूरा रहना छोटे बच्चों और महिलाओं के पोषण व शिक्षा के अधिकारों का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए।
यदि शीघ्र कोई कदम नहीं उठाया गया, तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन या जनआंदोलन करने को मजबूर हो सकते हैं।
