रीवा लगातार मुसलाधार बारिश के बाद ग्राम पंचायत जोगिनीहाई  तहसील  रायपुर कर्चुलियान हरिजन बस्ती में  पानी भरा

इस न्यूज़ को शेयर करे

पत्रकार बालेंद्र तिवारी

*लगातार मुसलाधार बारिश के बाद ग्राम पंचायत जोगिनीहाई  तहसील  रायपुर कर्चुलियान हरिजन बस्ती में  पानी भरा*  ____________एसडीएम को सौपा गया पत्र     रीवा  रायपुर कर्चुलियान लगातार  मुसलाधार बारिश के बाद जोगिनीहाई  के  गाँव के लोगों एसडीएम को सौपा ज्ञापन हाइवे के किनारे हरिजन बस्ती में पानी भरा कई घरों के अन्दर पानी घुसा बस्ती के लोग दहशत में बताया जाता है कि दिलीप बिल्डकान के द्वारा पानी निकासी के लिए नाली बनवाने के लिए एसडीएम रायपुर को संजय जैन को पत्र सोपा गया पत्र पदम दीप शुक्ला सरपंच अजय कुमार शुक्ला रामनरेश विश्वकर्मा कमलेश विश्वकर्मा भारी मात्रा में लोगों ने ज्ञापन सोपा है यदि इसको सुधार नहीं किया जाता तो जल्द ही तासीर कार्यालय एवं टोल प्लाजा के चक जाम किया जाएगा एवं धरना बैठ जाएग


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *