यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – 19 जुलाई एक कदम गांव की ओर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल (म०प्र०) राजा बाबू सिंह के निर्देशन में पीटीएस उमरिया द्वारा जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्रामीण अंचल के 15 ग्रामों को गोद लिये जाने की योजना बनाई गई है।

जिसके प्रथम चरण के अंतर्गत 08 गांव को गोद लिया गया है, पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया, मुकेश वैश्य, के मार्गदर्शन में 19 जुलाई को इकाई के अधिकारी,कर्मचारी एवं प्रशिक्षणरत् 203 प्रशिक्षुओं के 08 दलों को हरी झंडी दिखाकर चिन्हित गोद लिए गए 08 गांव हेतु बस द्वारा रवाना किया गया।

जिसमें समस्त ग्रामों में निवासरत् ग्रामवासियों से चर्चा कर गांव के विकास एवं सुरक्षा एवं शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, स्वच्छता तथा युवाओं को रोजगार के अवसर के बारे में तथा स्वच्छता,सुरक्षा के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया श्री कैलाश मकवाना, पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश भोपाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत संपूर्ण मध्य प्रदेश में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके पालन में पीटीएस उमरिया द्वारा गोद लिए 08 गांव के युवाओं को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक किया जाएगा साथ ही भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को एक डोजियर फॉर्म में भरकर जानकारी संकलित कर संबंधित विभागों से संपर्क कर हल कराया जाएगा।
