सिबिलसर्जन नाकाम अस्पताल में अनियमितताओं भंडार

इस न्यूज़ को शेयर करे

सिबिलसर्जन नाकाम अस्पताल में अनियमितताओं भंडार

यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

उमरिया – 25 अगस्त जिला चिकित्सालय उमरिया में व्यवस्था चरमराते हुए दिखाई दे रहा है, प्रशासन चाहिए हजार कोशिश करले अस्पताल के अधिकारी,कर्मचारी या तो व्यवस्था दुरुस्त करना नही चाहते या करने में असफल है ।

दोस्तो हम बात कर रहे है जिला चिकित्सालय उमरिया का लगभग सभी अस्पतालों में लिखा होता है साफ -सफाई रखें मै यहां ठीक होने आया हु लेकिन ऐसे गंदगी में मरीज और बीमार हो जाता है इसके विपरीत यह अस्पताल में साफ सफाई नाम मात्र का दिखाई दे रहा है जगह- जगह गंदगी का भरमार शायद लोग इसी रवैया के वजह से गवर्मेंट अस्पतालों में जाना पसंद नहीं करते है ।

महीने में सिबिलसर्जन का कई फोटो निरीक्षण का प्रकाशित किया जाता है पर शायद यह

जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में कई कर्मचारी खुद पान,गुटका, तंबाखू, खाकर,अपने कार्य को अंजाम देते है।

और जब जागरूकता की पारी आता है तो नशा को लेकर वही कर्मचारी रैली निकलने में पोस्टर बैनर लेकर सबसे आगे खड़े रहते है।

हालांकि इस पर निरीक्षण होना चाहिए और सख्ती से कार्यवाही होना चाहिए था,

अब बात करते है कई दवाई जांच के सामान न होने के वजह से लोग लौट जाते है जैसे पुराने रिकॉर्ड के अपेक्षा सीकेल सेल जैसे बीमारियों का दवाई एवलेबल नहीं रहता,कई हफ्तों से hbstic जांच का सामान हॉस्पिटल में एवलेबल नहीं रहता जो कि आम मटेरियल है और HB चेक करवाने महिलाएं,बच्चे,बुजुर्ग,सब आते है ,खास कर स्कूल के बच्चियां।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी अपने कर्त्तव्य स्थल में लेट पहुंचते है और लोगों को इंतजार करना पड़ता है खास तौर पर सेकेंड टाइम।

आप तस्वीरों में देख सकते है कई मामलों में अस्पताल सुर्खियों में रहता है ।

ऐसा ही मामला कलेक्ट्रेट में रहता था फिर कलेक्टर साहब द्वारा कड़ा ऐक्शन लेते हुए सीसीवीटी के माध्यम से निगरानी करने लगे और अनियमितताओं को खत्म किया गया ।

अब देखना ए है कि इस खबर के बाद क्या कुछ असर होता है और सभी अनियमितताओं को खत्म किया जाएगा या नहीं ।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *