रामकथा के आयोजन मे हो रही भक्तिरस की वर्षा
अधर्म पर धर्म की विजय क़ो दर्शाती है रामकथा– महंत रामकिशोर शरणदास जी महाराज
गाडरवारा। नगर के कोचर रिसार्ट मे दिव्य संगीतमय रामकथा का आयोजन 8 सितंबर से जारी है। 16 सितंबर तक आयोजित होने वाली इस राम कथा मे प्रभु श्रीराम की भक्ति मे श्रद्धालु लीन दिखाई दे रहे है। कथा का शुभारंभ चक्का वाले हनुमान मंदिर से कथास्थल तक कलश यात्रा से किया गया। कथा मे अयोध्या से आये कथावाचक महंत रामकिशोर शरणदास जी महाराज द्वारा प्रतिदिन रामकथा सुनाई जा रही है। उन्होने बीते गुरुवार क़ो कथा मे कहा कि रामकथा का मूल आधार भगवान राम का जीवन वृत्तांत, धर्म और अधर्म के बीच संघर्ष, समाज में न्याय और सत्य का सिद्धांत है और यह आदर्श पुरुष का चित्रण प्रस्तुत करती है। इस कथा में नैतिक मूल्यों जैसे परिवार के प्रति कर्तव्य, भाई-बहन के रिश्ते, पत्नी के धर्म और सत्य के पालन पर जोर दिया गया है। इस कथा मे प्रभु श्री राम को एक आदर्श पुरुष के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो सत्य, न्याय, और कर्तव्य का पालन करता है। यह कथा अधर्म पर धर्म की विजय को दर्शाती है जहाँ बुराई के प्रतीक रावण का वध करके राम धर्म की स्थापना करते हैं। कथा मे राम के जीवन की घटनाओं के माध्यम से परिवार, समाज और राज्य के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन सिखाया जाता है। कथा मे प्रतिदिन संगीतमय आरती होती है। इस आयोजन मे प्रतिदिन बड़ी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्म लाभ ले रहे है। आयोजन समिति के हेतराम पटैल, देवराम पटैल,केशराम पटैल,लेखराम पटैल, ईश्वरी पटैल,प्रकाश पटैल, अश्विनी पटैल,पुष्कर पटैल ने श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील की है
