*शुभम तिवारी ✍️*
♦️ *घटना का विवरणः-* राकेश कुमार हमराही स्टाफ के साथ गस्त में थे इसी दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उमरी तालाब स्कूल के पास कुछ लोग ताश पत्तों से रुपये पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेल रहे हैं। उक्त मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक रीवा श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनीषा उपाध्याय थाना प्रभारी बिछिया एवं बिछिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई तो 07 जुआंड़ी उमरी तालाब स्कूल के पास रोड के किनारे लगी स्ट्रीट लाइट के प्रकाश मे ताश पत्तों से रुपये पैसो की हार जीत की बाजी लगाकर जुआँ खेलते रहे थे जिन्हे पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूँछा गया तो अपना अपना नाम क्रमशः 1. मुन्ना केवट पिता कताहुर केवट उम्र 36 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा, 2. संतोष केंवट पिता देवलाल केवट उम्र 36 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा, 3. शिवनाथ केवट पिता कताहुर केवट उम्र 27 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा, 4. कल्लू केवट पिता धर्मदास केवट उम्र 40 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा, 5. दीपक केवट पिता कताहुर केवट उम्र 32 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा, 6. पुष्पेन्द्र केवट पिता रामनिवास केवट उम्र 26 वर्ष निवासी मनिकीसर थाना रामनगर जिला मैहर, 7. कृष्णा केवट पिता रामदास केवट उम्र 28 वर्ष निवासी रहट थाना सेमरिया जिला रीवा का होना बताये जिनसे जुआँ खेलने के संबन्ध में वैध कागजात चाहा गया जो नहीं होना बताये। आऱोपियों के उक्त कृत्य अपराध धारा 13 जुआँ एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से जुआं फड़ से ताश के 52 पत्ते व 1410-/ रुपये, आरोपियों के पास से 2270-/ रूपए कुल 3680-/ रुपये समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया व थाना वापसी पर आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध अपराध धारा 13 जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
🔀 *गिरफ्तार आरोपी*- (01) मुन्ना केवट पिता कताहुर केवट उम्र 36 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा (02) संतोष केंवट पिता देवलाल केवट उम्र 36 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा (03) शिवनाथ केवट पिता कताहुर केवट उम्र 27 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा (04) कल्लू केवट पिता धर्मदास केवट उम्र 40 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा (05) दीपक केवट पिता कताहुर केवट उम्र 32 वर्ष निवासी उमरी थाना बिछिया जिला रीवा (6) पुष्पेन्द्र केवट पिता रामनिवास केवट उम्र 26 वर्ष निवासी मनिकीसर थाना रामनगर जिला मैहर (07) कृष्णा केवट पिता रामदास केवट उम्र 28 वर्ष निवासी रहट थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.)
*बरामद सम्पत्तिः*- ताश के 52 पत्ते एवं 3680-/ रुपये नगदी।
*सराहनीय भूमिका- उप निरी. मनीषा उपाध्याय थाना बिछिया, सउनि. राकेश कुमार, प्र.आर. 248 प्रदीप कुमार, आर 45 ओम प्रकाश नामदेव, आरक्षक 1056 जगदीश खैरवार, आर 835 अंकित सिंह की सराहनीय भूमिका रही*
