यस न्यूज ब्यूरो उमरिया
उमरिया – मुख्यालय स्थित विकटगंज में मौजूद वन बेरियर के करीब एक होटल में आग लगने की खबर है।
होटल में गैस सिलेंडर होने के अंदेशे में धधकती आग को बुझाने स्थानीय जन भी मदद करने से डर रहे है।
हालांकि अग्निशामक अभी नही पहुंच सका है,उम्मीद है जल्द अग्नि शामक यंत्र पहुंचेगा।*
