योग सप्ताह का जिपअ, डीएम, एसपी, सीडीओ ने द्वीप प्रज्जवलन व सामुहिक योगाभ्यास कर किया उद्घाटन
योग सप्ताह के प्रथम दिन वृक्षारोपण कर व खिलाड़ियों को किट प्रदान कर योग का पर्यावरण एवं खेल के तादात्मय सम्बन्धों पर दिया गया बल
15 से 21 जून तक गॉव-गॉव से ब्लाक, तहसील, जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे है योग पर विविध कार्यक्रम
योग द्वारा शारीरिक व मानसिक विकास व सतुलन पर बल-जिलाधिकारी
भदोही 15 जून 2024ः- दसवें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत योग सप्ताह (15 से 21 जून) का भव्य शुभारम्भ मुसीलाटपुर स्टेडियम में द्वीप प्रज्जवलन व सामूहिक योगाभ्यास के साथ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही वृक्षारोपण कर योग एवं पर्यावरण के तादात्मय सम्बन्धों पर बल दिया गया। गर्ल्स फुटबाल क्लब गोपीगंज की खिलाड़ियों को उपर्युक्त जनों द्वारा टी-शर्ट व फुटबाल भेंट कर योग व खेल के अन्तर सम्बन्धों पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों को योग प्रशिक्षक संदेश योगी व बहन प्रियंका व अन्य द्वारा योग सप्ताह का प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए विभिन्न योगासनों का परिचय व उससे होने वाले लाभ को बताते हुए सामूहिक योगाभ्यास कराया गया।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने बताया कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में न केवल भारत में अपितु पूरे विश्व में योग का डंका बज रहा है जो प्राचीन भारतीय संस्कृति व परम्परा की देन है। आज भौतिकवादी, विलासी, उपभोक्तावादी, जीवन शैली ने जहा जीवन में असतुलन पैदा किया है तो वही योग क्रियाओं के माध्यम से शारीरिक स्वास्थता के साथ मानसिक व आत्मीय सुकुन पर मिलता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत की प्राचीनतम सभ्यताओं से लेकर वर्तमान में वैश्विक स्तर पर योग ने मानव जीवन को सदैव स्वथ्य व ऊर्जावान जीवन शैली प्रदान की है। भारत की योग आसनों का विदेशों में बहुतायत अपनाया जा रहा है। योग से हमारें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक चेतना का भी विकास होता है। हमें योग को अपने जीवन शैली में अपनाकर अपने जीवन के बहुआयामी विकास पर बल देना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि योग सप्ताह मनाये जाने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब जनमानस अपने जीवन शैली में योग को एक निरन्तर प्रक्रिया के रूप में अपनाएं। पुलिस जवानों को दिन रात सघर्ष भरें व चुनौती भरे कार्यो को सम्पादित करना पड़ता है। उनके शारीरिक व मानसिक सुकुन के लिए योग एक अनिवार्य व अहम हिसा है।
मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि योग सप्ताह के आयोजन में सभी विभाग अपने स्तर से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। विशेषकर पंचायती राज, ग्राम्य विकास, नगर विकास द्वारा महती भूमिका अदा किया जा रहा है। जनपद मुख्यालय से लेकर तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायतों, निकायों में योग के साथ ही स्वच्छता का भी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि योग सप्ताह 15 से 21 जून के बीच में प्रत्येक दिन सामुहिक योगाभ्यास के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योग पर आधारित विचार संगोष्ठी, रंगोली, भाषण, पोस्टर प्रतियोगिता, आदि का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी, डॉ0 अनिल राय, डॉ0 नित्यानन्द यादव ने बताया कि योग सप्ताह के अन्तर्गत आज से शुरू हुए 21 जून तक सामूहिक योगाभ्यास के साथ योग आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभूति नारायण राजकीय कालेज के मैदान पर ऐतिहासिक सामुहिक योगाभ्यास किया जायेगा। जिसमें जनपद के हर क्षेत्रों, हर सामुदाय, संगठन के सदस्यगण सम्मलित होगे।
जिला क्रीडाधिकारी अभिज्ञान मालवीय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुरूष व महिला खिलाड़ियों ने योगसप्ताह उद्घाटन कार्यक्रम में खेल व योग के अन्तर सम्बन्धों को महसूस किया। गोपीगंज गर्ल्स फुटबाल क्लब की बालिका खिलाड़ियों को जि0पं0अ0, डीएम, एसपी, सीडीओ द्वारा टी-शर्ट एवं फुटबाल भेंटकर उनके खेल समर्पण भावना को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, पताजंलि योग संस्थान, गायत्री परिवार, आर्ट आफ लिविंग, ब्रम्हकुमारी, राधाकृष्ण मिशन सेवा आश्रम, शिक्षक, खिलाड़ी, पत्रकार बन्धु, जनपदवासी ने सामुहिक योगाभ्यास कर जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया।
