नायब तहसीलदार जैतपुर के आतिथ्य में शांति समिति की मीटिंग चौकी केशवाही में की गई।
शहडोल 16 जून 2024
यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

मुस्लिम समुदाय का महत्वपूर्ण त्यौहार ईदुलजुहा दिनांक 17 जून 2024 को मनाया जाना है इसके उपलक्ष्य में चौकी केशवाही में शांति समिति की मीटिंग शाम को 06 बजे की गई, यह मीटिंग नायब तहसीलदार चंद्र सिंह मरावी के अध्यक्षता में की गई ।
इस मीटिंग में अंजुमन कमेटी के सदर मोहम्मद इस्माईल खाँ ने बतलाया की दिनांक 17 जून 2024 को सुबह 8:30 बजे ईदगाह में नमाज अदा की जाएगी। उपस्थित महानु भावों के द्वारा विचार मशविरा किया गया और कहा गया की हमारे ग्राम केशवाही में इन अवसरों पर कभी भी विवाद नहीं हुआ है और न होने की उम्मीद है।
चौकी प्रभारी केशवाही आशीष झारिया ने उपस्थित स्टॉफ को आदेशित किया की कल सुबह आठ बजे ईदगाह पहुँच कर शांति ब्यवस्था सुचारु रूप से बयवस्थित किया जाये।
इस सभा के अध्यक्षता कर रहे नायब तहसीलदार चंद्र सिंह मरावी जैतपुर ने कहा किसी तरह की परेशानी होने पर मुझे तत्काल फोन कर सूचित करे ।
उपस्थित महानुभाव — नायब तहसीलदार चंद्र सिंह मरावी जैतपुर, चौकीप्रभारीआशीष झारिया केशवाही, रामेश्वर पाण्डे ए. एस. आई., मनबोध सिंह ए. एस. आई., आभाष कुमार प्रधान आरक्षक, प्रशांत कुमार पनारिया, अर्जुन सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह,अंजुमन के सदर मो. इस्माईल खाँ, मो. रशीद मंसूरी ( लल्लू ) , मो. हामिद ( पिंटू ), मो. शलीम, मो. इबरार, मो. रियाजुद्दीन, मो. मकसूद, पप्पू साहू, प्रदीप गुप्ता ग्राम रक्षा समिति केशवाही आदि लोगों की उपस्थिति रही है।
