फादर्स डे पर शीवन लाल गुप्ता के आदर्श परिवार ने पिता का किया पूजन।

इस न्यूज़ को शेयर करे

फादर्स डे पर शीवन लाल गुप्ता के आदर्श परिवार ने पिता का किया पूजन।

शहडोल 16 जून 2024

यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा

आज शाम को 9 बजे शीवन लाल गुप्ता के घर केशवाही में फादर्स डे मनाया गया। यह कार्यक्रम शीवन लाल गुप्ता के परिवार के द्वारा मनाया गया।

शीवन लाल गुप्ता के परिवार को आज हमारे क्षेत्र में एक आदर्श परिवार के रूप में जाना जाता है। इनके परिवार में माता — पिता,तीन बच्चियाँ, दो बच्चे , दो बहुयें और दो नाती हैं। इनका आपस में एक दूसरे से बहुत स्नेह है कभी एक दूसरे से विवाद नहीं किया गया जो बहुत बड़ी बात है आज उसी का फल है जो नगर सेठों में जाने जाते हैं। इनके दोनों बच्चों अर्जुन गुप्ता, सुरेश गुप्ता के द्वारा अपने पिता जी शीवन लाल गुप्ता को टीका वंदन कर आरती पूजन की गई , साथ माता जी का पूजन किया गया, वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों को टीका लगाया गया।
शीवन लाल गुप्ता से सवाल जवाब में कहा गया की बच्चों को पढ़ा लिखा दिये है अब वो कारोबार को सम्हाल लिए हैं। शीवन लाल गुप्ता के बच्चा सुरेश गुप्ता ने कहा की हमारे पिता जी के द्वारा अच्छी शिक्षा दिलाया गया, मान सम्मान करना, ईमानदारी से कार्य करना, बचपन से हमारे पिता जी अच्छे संस्कार दिये हैं आज उसी का फल है जो हमें मिल रहा है।
मौके पर ये रहे उपस्थित –श्री मति लीलावती गुप्ता पति शीवन लाल गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, सुरेश गुप्ता, श्री मति मधु गुप्ता, श्री मति कीर्ति गुप्ता, सुश्री सुनीता गुप्ता, पूजा गुप्ता, श्री मति यशोदा गुप्ता, पप्पी दीदी, शुभ गुप्ता, यश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, सचिन, सौरव, रानू , शानू, हिमांशु, हेमू आदि की उपस्थिति रही है। कार्यक्रम सम्मपन्न होने के बाद सभी को मीठा खिला कर भोजन कराया गया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *