कृषि यंत्र अनुदान हेतु आवेदन
कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है। इसमें किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर भारी सब्सिडी दी जाती है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र एवं कस्टम हायरिंग सेंटर उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। जारी लक्ष्यों के विरुद्ध किसान पोर्टल पर 16 जुलाई 2024 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजेड्यू (CRM) योजना के तहत समस्त प्रकार के फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीं कस्टम हायरिंग सेंटर पर किसानों को अधिकतम 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी। एक किसान परिवार द्वारा एक वित्त वर्ष में योजना के तहत निर्धारित यंत्रों में से एक या एक से अधिक भिन्न प्रकार के यंत्र लिए जा सकते हैं। योजना के तहत फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों तथा कस्टम हायरिंग सेंटर के लिये
ग्रामीण उद्यमी और एफ़पीओ भी आवेदन कर सकते हैं।
