फोटो प्रतीकात्मक है।
पन्ना।
पुलिस अधीक्षक श्री साई कृष्ण थोटा के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी श्री एसपी बघेल जी के मार्गदर्शन और ककरेहटी चौकी प्रभारी श्री रतिराम प्रजापति के निर्देशानुसार ककरहटी प्रधान आरक्षक श्री बुद्ध सिंह यादव एवं आरक्षक नरेश कुमार चौकीदार श्री परमलाल दहायत पत्रकार सत्यम पांडे संदीप शुक्ला के द्वारा ककरहटी चौकी परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण होने के बाद प्रधान आरक्षक श्री बुद्ध सिंह यादव के द्वारा ककरहटी चौकी क्षेत्र के आम जन से अनुरोध किया गया की प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों पर एवं बाग बगीचे खेत खलियान में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण करें जिससे शुद्ध जलवायु मिले जितने ज्यादा वृक्षारोपण होगा जिसमें भीषण गर्मी से आम जनों को राहत मिलेगी वृक्षारोपण कार्यक्रम में ककरहटी प्रधान आरक्षक श्री बुद्ध सिंह यादव आरक्षक नरेश कुमार सैनिक श्याम सुंदर सिंह राजपूत पत्रकार संदीप शुक्ला सत्यम पांडे परमलाल दहायत एवं अन्य आमजन उपस्थित रहे और एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।
