ओ पी एम निवासी रवींद्र शुक्ला के सुपुत्र अभिषेक शुक्ला का भाजपा मण्डल कार्य समिति में सम्मानित किया गया।
शहडोल 18 जुलाई 2024 यस न्यूज प्रति निधि चेतराम शर्मा
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल कमल प्रताप सिंह, विधायक जैतपुर जय सिंह मरावी, मंडल अध्यक्ष कामाख्या नारायण राय, मंडल महामंत्री संतोष द्विवेदी, महेंद्र सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ,नगर परिषद बुढ़ार के अध्यक्ष श्रीमती शालिनी सराबगी , नगर परिषद बकहो के अध्यक्ष श्री मति मौसमी केवट, पार्षद श्री मति पूनम संतोष द्विवेदी,श्रीमती रेखा महेंद्र सिंह , श्रीमती बेला कोल, रामशरण चौधरी ,राम सेन कोल,एवं उपस्थित पदाधिकारी द्वारा अभिषेक शुक्ला जो सीए की परीक्षा में पूरे भारत में 47वां स्थान प्राप्त होने पर उन्हें कलम, डायरी , गुलदस्ता और मीठा के के द्वारा सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।
निव
