ओपीएम कर रहा बृहद स्तर पर पौधारोपण

इस न्यूज़ को शेयर करे

ओपीएम कर रहा बृहद स्तर पर पौधारोपण

ओपीएम (अमलाई ) ओरिएंट पेपर मिल वृक्षारोपण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है श्री अजय न्यूडिंग विभाग अध्यक्ष आर, एम, डी, एवं आर, एम, ओरिएंट पेपर मिल आपके मार्गदर्शन में नर्सरी में एक करोड़ 10 लाख पौधे तैयार किए गए हैं जिसमें क्लोन यूकेलिप्टस,शो बाबुल,बॉस, और अन्य प्रजाति के पौधे तैयार किए गए हैं ओरिएंट पेपर मिल एवं छत्तीसगढ़ सरकार के बीच अनुबंध के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है किसान भाइयों के लिए मिल द्वारा न्यूनतम मूल्य पर पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे किसान अपने खेत की मेड़ पर खाली पड़े बगार पर उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण कर रहा है कई किसान तो वृक्षारोपण से अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं उन किसानों को ओरिएंट पेपर मिल द्वारा प्रोत्साहित किया जाता है एवं सम्मानित भी किया जाता है और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्लांटेशन डेवलपमेंट डॉ बी, एम,ओझा जी ने बताया कि किसान भाइयों के लिए पेपर मिल कैपटिव प्लांटेशन स्कीम चलाई जा रही है जो किसान पौधा नहीं खरीद पा रहे हैं वह किसान भाई इस स्कीम के तहत पौधे प्राप्त कर सकते हैं किसान भाई वृक्षारोपण को आमदनी का अच्छा स्रोत बना सकते हैं वृक्षारोपण के लिए हमारे फील्ड अधिकारी किसान के खेत में जाकर के प्लांटेशन करवाते हैं जिससे प्लांटेशन का सर्वाइवल बहुत अच्छा रहता है किसान भाइयों के लिए उचित मार्गदर्शन एवं वृक्षारोपण कार्यशाला का भी आयोजन प्रबंधन द्वारा किया जाता है प्लांटेशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है वृक्षारोपण में सी,बी सिंह,मृगेंन्द्र सिंह कुशाल सिंह, रवि नंदन शर्मा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *