केसवाही महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा का किया गया भव्य आयोजन

इस न्यूज़ को शेयर करे

महाविद्यालय केशवाही में गुरु पूर्णिमा का समारोह किया गया।

शहडोल 22 जुलाई 2024 यस न्यूज टीम

शासकीय महाविद्यालय केशवाही जिला शहडोल में आज दोपहर 1:00 बजे से गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के मुख्य अतिथि चेतराम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार यस न्यूज़ , विशिष्ट अतिथि आचार्य तीरथ प्रसाद शुक्ल मरखी देवी जमुनिहाँ , केशवाही, पूर्व प्रभारी प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव के अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया।

अतिथियों को मंचासीन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती जी के छाया चित्र के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित अतिथियों के द्वारा किया जाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

पूर्व प्रभारी प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव के द्वारा अतिथियों के सम्मान में श्री फल और शाल देकर सम्मानित किया गया।

पूर्व प्रभारी प्राचार्य के द्वारा अध्यक्षी उद्बोधन में गुरु और शिष्य के संबंध में बृहद रूप से बतलाया।

गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांय, बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताय । गुरु को ईश्वर से बड़ा बताया गया। विशिष्ट अतिथि आचार्य तीरथ प्रसाद शुक्ल ने अपने उद्बोधन में शिष्य को कैसा होना चाहिए, बतलाया।

कागचेष्टा , बकुल ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च, अल्पहारी, गृहस्थ त्यागी विदार्थिन: पंच लक्षणम्। आगे कहा की हमें जीव से कुछ न कुछ ज्ञान जरूर मिलता है। मुख्य अतिथि चेतराम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा शिष्य को अपने गुरु के साथ आदर, सम्मान के साथ बात करनी चाहिए, जहाँ कहीं कोई प्रश्न समझ में न आये तो शर्माना नहीं चाहिए अपने गुरु से नि: संकोच पूँछ लेना चाहिए, गुरु और शिष्य का सम्बन्ध निष्कपट होनी चाहिए। अन्त में पूर्व प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

मौक़े पर ये रहे उपस्थित –मुख्य अतिथि चेतराम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार यस न्यूज, विशिष्ट अतिथि आचार्य तीरथ प्रसाद शुक्ल मरखी देवी जमुनिहाँ,केशवाही, अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव, डॉ. दीप्ति सिंह, जमुना प्रसाद नामदेव, डॉ. राजमणि साकेत, मुकेश वर्मा और छात्र – छात्राओं की उपथिति रही है।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *