न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

इस न्यूज़ को शेयर करे

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

जागरूकता के लिए निकाली वाईक रैली

गाडरवारा l माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर म०प्र० के आदेशानुसार दिनांक 09 नवंबर 2024 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04/11/2024 से 09/11/2024 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाने हेतु तहसील स्तर पर प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग से विधिक सेवा जागरूकता बाईक रैली के माध्यम से न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय अध्यक्ष महोदय तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रथम जिला न्यायाधीश गाडरवारा एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डॉ० दिनेशचंद्र बुधौलिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । बाईक रैली को न्यायालय परिसर गाडरवारा से हरी झंडी दिखाकर नगर के मुख्य मार्गो से समस्त पुलिस विभाग, पैनल अधिवक्तागण, मध्यस्थ अधिवक्तागण, न्यायालीयन कर्मचारीगण, एवं पैरालीगल वायिन्टियर्स टीम द्वारा भ्रमण कर विधिक सहायता से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। बाईक रैली का समापन न्यायालय परिसर गाडरवारा आकर हुआ। बाईक रैली में अधिवक्ता संघ के सचिव बसंत तपा, राजेंद्र सिंह, महेन्द्र त्रिपाठी, अहमद खां, रमाकांत पाराशर, हुसैन रफीक, अभिषेक गुप्ता, अनिल शर्मा, शरद शर्मा, सतेन्द्र शर्मा, एवं पुलिस विभाग से निरीक्षक उमेश तिवारी, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, प्र०आ० धनीराम, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे, राकेश झा, आरक्षक कुलदीप, देवेन्द्र, बालकिशन, शुभम कौरव वीरेन्द्र श्रीवास्तव नायाब नाजिर, पैरालीगल वायिलिन्टियर शेख रहीम, संतोष चौरसिया, सदन सोनी, रामकृष्ण राजपूत, शशिकांत कौरव, अखिलेश सोनी ने भाग लिया।


इस न्यूज़ को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *