नगर की छात्रा कौशर शेख ने स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम किया रोशन , रेलवे स्टेशन स्वागत करने पहुंचे शिक्षक
गाडरवारा । विगत दिवस स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में 3 नवंबर से आयोजित 68 वी राज्य स्तरीय शालेय एथलेटिक प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 में शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9 वीं की छात्रा कौशर शेख पिता जमील खान ने 800 मीटर, 4×400 मीटर की रिले रेस प्रतियोगिता में सहभागिता कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर अपने विद्यालय व नगर का गौरव बढ़ाया है कौशर शेख को पिछले 1 वर्ष से वॉरियर्स एथलेटिक अकादमी में कोच आकाश कौरव द्वारा अभ्यास कराया जा रहा है यह वॉरियर्स एथलेटिक अकादमी की भी बहुत बड़ी उपलब्धि है । कौशर शेख आने वाले 68वे राष्ट्रीय स्कूल ऐथलेटिक्स टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी । गुरुवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से कौशर शेख का गृह नगर आगमन हुआ रेलवे स्टेशन पर शिक्षक योगेंद्र झरिया, अनुज जैन, सिराज अहमद सिद्दीकी, विक्रम शर्मा, डॉ संदीप मेहरा, राहुल कोरी, रामेश्वर कहार व कोच आकाश कौरव ने छात्रा का पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए स्वागत किया ।