यस न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया
उमरिया– आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है ।
गत दिवस पाली विकासखण्ड में घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनानें का कार्य किया गया, जिसका अवलोकन मुख्य चिकित्सा एवं स्वाा0 अधिकारी डा एस बी चौधरी व्दारा किया गया ।
उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना से कोई पात्र व्यक्ति वंचित नही रहें, इसका ध्यायन रखा जाए।
उन्होने बताया कि आयुष्मान कार्ड बन जाने पर पांच लाख रूपये तक का निशुल्क इलाज हो सकेगा । इस अवसर पर डीसीएम , डीपीसी बीसीएम उपस्थित रहे।